रेशम नगरी भागलपुर से कहलगांव को जोड़ने वाले एनएच की हालत कच्चे धागे जैसी

0

 

(कृष्ण बल्लभ नारायण) सिल्क सिटी के रूप में मशहूर भागलपुर बिहार में बिजली उत्पादन का बड़ा केंद्र है। कहलगांव में एनटीपीसी है जो बिहार को जगमगाने का काम करती है, लेकिन भागलपुर से यहां तक आने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल है। भागलपुर से कहलगांव को जोड़ने वाली तकरीबन 30 किलोमीटर लंबे एनएच 80 पर हिचकोले खातीं गाड़ियां बड़ी अनहोनी को दावत दे रही हैं। इस सड़क की मरम्मत की बाट जोहते-जोहते एक दशक से भी अधिक समय बीत गए हैं। बावजूद इसके विकास की कोई योजना सरकार के पास नही है। हां, सरकार ने हाल के दिनों में इस सड़क पर चिप्पी साटने का काम जरूर किया है, जिससे आम लोगों मे रोष देखा जा रहा है।

चुनाव आते ही इस इलाके में नेताओं की सरगर्मी तेज हो गई है। इस जर्जर सड़क को लेकर जनता उनसे जवाब मांग रही है। लोग कह रहे हैं कि वर्तमान विधायक कई वर्षों से कहलगांव के विधायक हैं, बावजूद इसके गड्ढेनुमा सड़क की हालत नहीं सुधर पाई। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद इस जर्जर सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। मरम्मत कर रहे निजी कंपनी के कर्मी ने बताया कि इस सड़क पर 5 फीट तक गड्ढे थे। मरम्मत का काम किया जा रहा है।

सड़क पर काम तो हो रहा है लेकिन, चुनावी माहौल में जिस तरह से मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है, उससे स्पष्ट होता है कि चुनाव के बाद इस सड़क की सूरत फिर वैसी ही होगी, जैसी अब है। एक सितंबर को प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली के समय इस सड़क की इसी तरह मरम्मत की गई थी, जो महीने भर भी नहीं चली। और आज एक बार फिर उसी तरह से मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।

30 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगते हैं 2 घंटे

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सड़क अच्छी हो तो जिला मुख्यालय से कहलगांव की दूरी को 30 मिनट में सिमटाया जा सकता है। लेकिन वर्षों से जर्जर एनएच 80 से जिला मुख्यालय भागलपुर से कहलगांव तक पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे का समय लग जाता है। आलम यह है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क यह पता करना मुश्किल है। सड़क की इस जर्जर हालत की वजह से जब-तब छोटी-बड़ी गाड़ियों का गुल्ला टूट जाता है और सड़क हादसे होते रहते हैं। इसी वजह से यहां 6 से 10 घंटों वाले जाम से भी लोगों को जूझना पड़ता है।

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed