द न्यूज़20210411_200323

 

झारखण्ड/पाकुड़ : आज पाकुड़ नगर स्थित सिद्धू–कान्हू पार्क में झामुमो जिला कमिटी की ओर से कोविड-19 गाइडलाइन्स एवं आईपीसी की धारा 144 का पालन करते हुए वीर शहीद सिद्धू-कान्हू का जन्मदिवस मनाया गया।

 

 

इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ता ने माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किया। पाकुड़ प्रशासन की ओर से भी उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह एवं सीओ आलोक वर्ण केशरी ने माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया।

 

 

मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष, नूर आलम, तनवीर अंसारी, झामुमो युवा सचिव उमर फारूक, नगर उपाध्यक्ष वंशराज गोप, प्रकाश सिंह, अजफारूल शेख, सलाम शेख आदि मौजूद थे।

 

: द न्यूज़ के लिए राजकुमार भगत की रिपोर्ट।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *