कोविड-19 ब्रेकिंग : साहिबगंज में आज 43 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले

0
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 5,957 नए मामले दर्ज, 18 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान
  • नहीं थम रहा ज़िले में कोविड संक्रमण

झारखण्ड/साहिबगंज (संवाददाता) : जिले में अभी तक कोरोना के 2055 संक्रमितों के मामले मिले है, जिसमे एक्टिव 243 मामलें तथा 1799 मरीज़ ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।

 

 

वहीं आज ज़िले के उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी श्री राम निवास यादव ने जानकारी दी कि साहिबगंज जिले में 43 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

 

उनके अनुसार आज सदर प्रखंड साहिबगंज से 18, बरहरवा प्रखंड से 09, बोरियो प्रखंड 01, पतना से 11, तालझारी प्रखंड से 01 व्यक्ति और राजमहल से 03 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

 

इस प्रकार जिले में फिलहाल कोविड-19 के कुल 243 सक्रिय मामले हैं तथा 1799 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 2056 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आए है।

 

 

उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग इससे घबराये नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें, घर से कम बाहर निकलें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को मानें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाये और वेक्सीनेशन कराये ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

 

 

उपरोक्त रिपोर्ट आज संध्या 07:00 बजे तक की है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *