रविवार को जिले में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
झारखण्ड/पाकुड़ (संवाददाता) : झारखण्ड सरकार की नई गाइडलाइन आने के पश्चात जिला प्रशासन रेस में है। संपूर्ण पाकुड़ शहर में विशेष माइकिंग करा कर लोगों को आगाह किया जा रहा है। साथ ही दुकानदारों को सचेत किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नो मास्क, नो एंट्री। बिना मास्क घर के बाहर ना निकलें। दुकानदारों से कहा गया नो मास्क, नो सामान।
माइकिंग कर आम जनता को इधर-उधर अनावश्यक रूप से ना निकलने एंव मास्क लगाने हिदायत दी जा रही है। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन की जानकारी दी जा रही है। बताया गया की रात्रि 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के दौरान आप बाहर ना निकलें।अपनी दुकानों को रात्रि 8 बंद कर दें।
इसके साथ-साथ रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई। बताया गया कि रविवार को पूर्ण लॉकडाउन है। अतः रविवार को कोई भी व्यक्ति अपनी दुकान ना खोलें और अनावश्यक रूप से कोई भी घर से बाहर ना निकलें। यदि वे नियम विरुद्ध कार्य करते हैं तो उनके विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से नियम संगत सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतः घर में रहें, सुरक्षित रहें।