आने वाले हैं नवरात्र, जागरण की बुकिंग कैंसल; परेशान हुए लोग
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब नवरात्र में जागरण की बूकिंग कैंसिल होने लगी है। बता दें कि दिल्ली में सरकार ने नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया है जिसके मद्देनज़र अब मंदिरों में देर रात तर जागरण और भजन जैसे कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल भी लोगों के दो नवरात्र पांबदियों में ही गुजरे थे और अब इस नाइट कर्फ्यू से भी लोगों के नवरात्र पांबदियों में ही बितेंगे। आपको बता दें कि लोगों ने दो महीने पहले से ही नवरात्रों की बूकिंग करानी शुरू कर दी थी लेकिन अब सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के बीच अब नवरात्र के दौरान कोई भी जागरण और देर रात भजन, दर्शन नहीं होंगे।
झंडेवालन मंदिर के प्रवक्ता मुकेश कुमार के मुताबिक, सरकार के इस फैसले पर मैनेजमेंट के लोग बैठकर बात करेंगे। वहीं परशुराम जागरण पार्टी के संचालन विरेन्द्र शर्मा ने बताया की नवरात्र की दो महीनें पहले से हो रखी बूकिंग अब कैंसिल हो रहे है।