गुजरात में ISI आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
- सात दुकानों में आग लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार
अहमदाबाद : अहमदाबाद पुलिस की अपराधा शाखा ने बुधवार को सात दुकानों में कथित रूप से आग लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। यह घटना पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई के आतंकवाद फैलाने की साजिश का हिस्सा है, जिसमें असंदिग्ध मामूली अपराधियों को पैसे का लालच देकर इस तरह का काम करवाया जाता है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने संबंधी भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं तथा गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आईएसआई का एक अज्ञात एजेंट ने अपनी सही पहचान एवं मंशा का खुलासा किये बगैर गुजरात में दुकानों में आग लगाने के लिये कथित रूप से तीन लोगों को पैसे का लालच दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आतंकवाद फैलाने, आंतरिक सुरक्षा को नष्ट करने तथा भारत को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की आईएसआई की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान भूपेंद्र वंजारा, अनिल खटीक एवं अंकित पाल के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि पाल को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्योंकि वह कारोना संक्रमित पाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रेमवीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आईएसआई के अपने आका के निर्देश पर तीनों आरोपियों ने 20 मार्च की रात कालूपुरा इलाके के कपड़े की सात दुकानों को आग के हवाले कर दिया था।
उन्होंने बताया कि आका ने बाबा भाई के तौर पर अपनी पहचान बतायी है और इसी नाम से कई फेसबुक प्रोफाइल है। उन्होंने बताया, ‘‘घटना के बाद, हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोगों ने जानबूझ कर आईएसआई के निर्देशानुसारदुकानों को आग लगायी है। मामले की विस्तृत पड़ताल के बाद हमने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।’’ अधिकारी ने बताया कि इन तीनों आरोपियों ने दुकानों को आग लगाने के लिये आईएसआई एजेंट से डेढ़ लाख रुपये लिये थे। उन्होंने बताया कि वंजारा छोटा अपराधी है और फेसबुक के माध्यम से वह आईएसआई एजेंट के संपर्क में आया था।