कोरोना की दूसरी लहर में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त
- देश में पहली बार एक दिन में आए 1.15 लाख से ज्यादा नए केस
कोरोना वायरस का संक्रमण देश में बेकाबू तरीके से बढ़ रहा है। मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के रेकॉर्ड एक लाख 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। ये आंकड़े भारत में कोरोना महामारी फैलने की शुरुआत होने से लेकर अब तक की प्रतिदिन की सबसे अधिक संख्या है। देश में पिछले तीन दिन में दूसरी बार एक लाख से अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अगले चार हफ्ते काफी भारी पड़ने वाले हैं।
देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जारी कोरोना के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को संक्रमण के 1 लाख 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। इससे पहले देश में बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसका कारण लोगों की ओर से बरती जा रही असावधानी और लापरवाही है। दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों की 18 पार सभी को वैक्सीन लगाने की मांग पर मंत्रालय ने कहा, अभी टीकाकरण का मकसद ऐसे लोगों को पहले वैक्सीन देना है, जिन्हें इसकी ज्यादा जरूरत है, जो ज्यादा जोखिम में हैं।