अवैध खनन व बालू ढुलाई में लिप्त कुल 16 वाहनों को एसडीओ ने किया जब्त
- संबंधित थाना को किया सुपूर्द
- बालू लदे चार ट्रैक्टर भी किया जब्त
झारखण्ड/पाकुड़ : अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने आज नगर थाना क्षेत्र के खपड़ाजोला गांव स्थित खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके साथ सदर अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी एवं पुलिस टीम शामिल थी।
निरीक्षण क्रम में अवैध खनन कार्य में लिप्त कुल 12 वाहनों को टीम ने जब्त किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने जब्त सभी वाहनों को संबंधित थाना के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को भी देते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने की बात कहीं।
- बालू लदे चार ट्रैक्टर भी किया जब्त
अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने चार बालू लदे अन्य ट्रैक्टर को भी जब्त किया। ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए। एसडीओ ने संबंधित थाना प्रभारी को ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला खनन एवं परिवहन पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दे दिया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। अवैध खनन एवं परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें शामिल वाहन मालिकों एवं अन्य के विरोध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। टीम आगे भी इस तरह की जांच जारी रखेगी।