आपसी विवाद में रिकवरी एजेंट ने अपने रिश्तेदारों पर चलाई गोली

0
  • महिला समेत तीन घायल, आरोपी फरार

झारखण्ड/धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के न्यू मटकुरिया स्थित रेलवे कॉलोनी में रिकवरी एजेंट ने आपसी विवाद में फायरिंग कर महिला समेत तीन लोगों को घायल कर दिया है। घायलों में महिला की हालत चिंताजनक है जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल रेफर किया गया है जबकि दो अन्य घायलों का पीएमसीएच अस्पताल में इलाज जारी है।

उधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। फरार आरोपी की पहचान उपेंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और आपसी विवाद के मामले में उपेंद्र सिंह ने शुक्रवार सुबह अपनी चाची और दो अन्य लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गया।

फिलहाल, घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 22 मार्च 2018 को उपेंद्र सिंह पर हुई थी फायरिंग, चचेरे भाई पिंटू सिंह ने 10 अगस्त को किया था सरेंडर बता दें कि 22 मार्च 2018 को बैंकमोड़ इलाके में रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर अंधाधुन फायरिंग हुई थी। उपेंद्र को सात गोलियां लगी थी। जख्मी हालत में उपेंद्र को इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के बाद उपेंद्र स्वस्थ हो गया था।

इस मामले में गोलीबारी का आरोप उपेंद्र के चचेरे भाई पिंटू सिंह पर लगा था। मामले में 10 अगस्त 2018 को उपेंद्र सिंह के चचेरे भाई पिंटू सिंह ने धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed