डीवीसी ने जेबीवीएनएल काे दिया ब्लैक आउट का नाेटिस
बकाया भुगतान जल्द नहीं हाेने पर डीवीसी द्वारा ब्लैक आउट की चेतावनी मिलने के बाद से जेबीवीएनएल बकाया भुगतान की प्रक्रिया में जुट गया है।
जेबीवीएनएल के कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम) केके वर्मा के अनुसार डीवीसी के बकाया भुगतान की प्रक्रिया जारी है। साताें कमांड एरिया में रेवेन्यू कलेक्शन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही डीवीसी काे बकाया भुगतान कर दिया जाएगा।
बता दें कि ब्लैक आउट नाेटिस जारी डीवीसी ने बकाया भुगतान के लिए 15 दिनाें का समय दिया है। 15 दिनों में बकाया भुगतान नहीं हाेने पर डीवीसी अपने तय घाेषणा के अनुसार कटाैती कर सकता है। 21 दिसंबर की रात से बकाए की मांग काे लेकर डीवीसी की ओर से शेड्यूल माेड पर कटाैती शुरू की गई थी।
इस बीच डीवीसी काे कुल बकाया राशि में 50 कराेड़ रुपए का भुगतान किया गया था। वहीं, गुरुवार काे 38 कराेड़ रुपए डीवीसी काे दिया गया है।