प्रेमी से शादी करने के लिए पत्नी ने कराई पति की हत्या
- पत्नी समेत दो गिरफ्तार, एक फरार
झारखण्ड/गढ़वा : चैनपुर थाना क्षेत्र के बहरा खुर्द में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी से शादी के लिए पति की हत्या कर दी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 13 अक्टूबर को गढ़वा पुलिस को राजमणि चौधरी का शव मिला था। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मृतक की पत्नी पूनम देवी एवं उसके प्रेमी सुरेंद्र चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या का एक और आरोपी फरार है जिसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मामले में एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के पिता जवाहर चौधरी ने गुमशुदगी के संबंध में आवेदन दिया था।
आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही थी। इसी दौरान अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि मृतक की पत्नी पूनम देवी ने अपने प्रेमी सुरेंद्र चौधरी एवं अरुण चौधरी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पति राजमणि चौधरी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दिया है। इसके बाद तीनों ने मिलकर शव को पलामू गढ़वा जिला के बॉर्डर स्थित कितासोती गांव के अनराज नदी किनारे फेक दिया है। गढ़वा पुलिस ने 13 अक्टूबर की शाम को राजमणि चौधरी का शव बरामद किया था। 11 अक्टूबर की शाम से गायब था राजमणि चौधरी जवाहर चौधरी के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार रविवार की सुबह से राजमणि चौधरी घर से गायब था। मंगलवार की सुबह उसकी पत्नी से पूछने पर उसने बताया कि वह मछली पकड़ने के लिए कह कर घर से निकले हैं पर अब तक नहीं लौटे। 13 अक्टूबर को ही मृतक के पिता ने चैनपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
वहीं, पुलिस ने जब सख्ती से राजमणि चौधरी की पत्नी पूनम से पूछताछ की तो उसने बताया कि राजमणि चौधरी के साथ उसकी दूसरी शादी है। एक साल से महिला का चल रहा था प्रेम प्रसंग पूनम ने पूछताछ में बताया कि एक साल से गांव के सुरेंद्र चौधरी एवं अरुण चौधरी के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति हमेशा प्रताड़ित करते थे जिस कारण योजनाबद्ध तरीके से अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचते हुए पति की हत्या करा दी। उसने बताया कि अरूण चौधरी के साथ उसने शादी का प्लान बनाया था।
पुलिस ने पूनम के दिए गए बयान के आधार पर हत्या के आरोपी सुरेंद्र चौधरी एवं पूनम देवी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अरुण चौधरी अब तक फरार है। उसे गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।