रेलवे ने शुरू किया फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल
इंडियन रेलवे माल ढुलाई से आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार नित नए कदम उठा रही है। इसी उद्देश्य से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने फ्रेट बिज़नेस डेवलपमेंट पोर्टल लॉन्च किया है। इस पर ग्राहकों को कंसाइनमेंट की ऑनलाइन ट्रैकिंग, फ्रेट कैलकुलेटर जैसी विभिन्न सेवाएं सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि रेलवे अब माल ढुलाई के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा दे रही है। इसलिए कारोबारियों को बेहतर सर्विस देने के लिए रेलवे ने फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर माल परिवहन से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी रहेगी। नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना आसान होगा।