आपके अपने न्यूज पोर्टल में पत्रकारों के लिए वैकेंसी

0
IMG-20210105-WA0018
  • न्यूज पोर्टल ने विस्तार की दिशा में बढ़ाए हैं कदम
  • इच्छुक उम्मीदवारों कर सकते हैं आवेदन

 JOB

आपका अपना न्यूज़ पोर्टल “द न्यूज़”

(http://thenews.org.in) झारखण्ड/बिहार/दिल्ली/राजस्थान/ओडिशा में अपनी टीम का विस्तार कर रहा है। पोर्टल को इन जिलों में ब्यूरो चीफ और क्राइम रिपोर्टर की जरूरत है। इसके अलावा मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव के पद पर भी वैकेंसी है।


 

डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे पत्रकारों के पास इस पोर्टल से जुड़ने का अच्छा मौका है।


ब्यूरो चीफ : पद पर आवेदन के इच्छुक आवेदकों को पत्रकारिता में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उनके पास किसी लोकल अखबार, पत्रिका या किसी न्यूज चैनल में सिटी हेड जैसे पद पर जिम्मेदारी निभाने का अनुभव होना जरूरी है। ब्यूरो चीफ का काम राज्य में स्ट्रिंगर्स का ऐसा नेटवर्क खड़ा करना होगा जो पोर्टल के साथ जुड़कर खबरें लिख सकें।


क्राइम रिपोर्टर : पद के लिए आवेदक की शहर से जुड़ीं क्राइम की सारी खबरों पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए, ताकि कोई भी खबर छूटने न पाए। इस पद के इच्छुक आवेदक के पास 2 से 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।


डेस्क : डेस्क पर काम करने के इच्छुक पत्रकारों को हिन्दी टाइपिंग आनी चाहिए। भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए, साथ ही ख़बरों को एडिट करना व डैशबोर्ड पर पब्लिश करना आना चाहिए। डेस्क के लिए छह महीने से एक वर्ष तक का अनुभव होना जरूरी है।


मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव : इस पद के लिए स्थानीय मार्केट में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।


इन पदों के लिए हिंदी भाषी व लोकल उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्युमे जल्द से जल्द

thenews.org.in@gmail.comपर भेज सकते हैं। या हमें

व्हाट्सएप्प करें +91 9430164202 पर।


New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *