3 एडीजी, 10 आईजीपी, 7 डीआईजी बने और 22 आईपीएस को विभिन्न पदों पर मिला प्रमोशन
राजस्थान में इस साल 31 दिसंबर को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 42 अफसरों को पदोन्नत किया गया। इनमें 3 अफसर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG), 10 पुलिस महानिरीक्षक (IGP) 7 अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (DIG) और 22 आईपीएस को अन्य पदों पर प्रमोशन मिला है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रमोशन को लेकर चर्चा हुई थी। केंद्र से मिली हरी झंडी के बाद आज शाम को राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने पदोन्नति सूची जारी की।
ये 3 अफसर बनें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी)
जानकारी के अनुसार 1996 बैच के राजस्थान कैडर के तीन आईपीएस एडीजी के पद पर पदोन्नत हुए। इनमें आईपीएस विनीता ठाकुर,सचिन मित्तल, संजीव नार्जरी है।
10 आईपीएस बनें पुलिस महानिरीक्षक
इसके अलावा आईपीएस डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, हिंगलाजदान, सत्यवीर सिंह, यूएल छानवाल, राजेश मीणा, संजय कुमार श्रोत्रिय, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, रविदत्त गौड़, लक्ष्मण गौड़, प्रसन्न कुमार खमेसरा को डीआईजी से पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।
7 आईपीएस बनें डीआईजी
इसी तरह, 2007 बैच के सात आईपीएस डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया। इनमें कैलाश चंद्र बिश्नोई, ममता राहुल, डॉ.अमनदीप सिंह कपूर, डॉ. रवि, बारहट राहुल मनहर्दन, सत्येंद्र कुमार, रणधीर सिंह शामिल हैं। इनमें कैलाशचंद्र विश्नोई फिलहाल एसपी उदयपुर और डॉ. अमनदीप सिंह कपूर एसपी भरतपुर है।
12 आईपीएस को चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नति
इसी तरह, 2008 बैच के 12 आईपीएस को मिलेगा प्रमोशन सलेक्शन स्केल में प्रमोशन मिलेगा। इन पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में आईपीएस लवली कटियार,राहुल कोटकी, प्रीति चंद्रा, हरेंद्र महावर विकास पाठक, राहुल जैन ओमप्रकाश द्वितीय, समीर कुमार सिंह, राजेश सिंह, जगदीश चंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गोयल, कालूराम रावत है।
7 आईपीएस को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत अफसर
आईपीएस राशि डोगरा, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, आदर्श सिद्धू, डॉ. किरण कैंग सिद्धू, जय यादव, अभिजीत सिंह को वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है।
3 आईपीएस को वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नति
आईपीएस शैलेंद्र सिंह इंडोलिया, आईपीएस राजऋषि वर्मा, आईपीएस वंदिता राणा को कनिष्ठ सेवा श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है। यह पदोन्नति के आदेश 1 जनवरी से लागू होंगे।