राजस्व शिविर में भूमि संबंधी समस्याओं का हुआ निपटारा
- अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी ने सुनी आम लोगों की राजस्व संबंधित शिकायत
झारखण्ड/पाकुड़ : भू राजस्व से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए पाकुड़ अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उत्तराधिकार, दाखिल – खारिज के प्राप्त आवेदन सीमांकन से संबंधित मामले तथा अन्य त्रुटिपूर्ण मामलों के निष्पादन हेतु कार्रवाई की गई।
आम जनता को भूमि संबंधी समस्याओं का निराकरण आसानी से हो सके। इसके लिए नियमित रूप से राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अंचलाधिकारी ने क्रमवार शिविर में दाखिल – खारिज समेत राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई की और संबंधित अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। शिविर में दो दर्जन से ज्यादा मामलों का आन स्पाट निदान के लिए अंचलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया।