मां, पिता और बहन का अपहरण, विवाहित बेटी ने गांव के तीन लोगों पर जताया शक; पुलिस ने दो को हिरासत में लिया, तीसरा फरार

0

 

सोयको थाना क्षेत्र के कुदा गांव में एक ही परिवार को तीन लोगों के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना 7 अक्टूबर की है, लेकिन मामला 12 अक्टूबर को प्रकाश में आया है। इस संबंध में युवती ने अपनी मां, पिता और बहन के अपहरण के लिए तीन लोगों पर शक जताया है।

 

उधर, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिरसा मुंडा, उनकी पत्नी सुकरू पूर्ति एवं बेटी सोम्बारी पूर्ति का अपहरण कर लिया गया है। इस संबंध में अपहृत बिरसा मुंडा की विवाहित बेटी तेलानी पूर्ति ने सोयको थाना में सोमवार को मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही सोमा मुंडा, रघु मुंडा एवं विश्राम मुंडा पर तीनों के अपहरण करने का संदेह जताया है। तेलानी पूर्ति ने प्राथमिकी में बताया है कि उसकी शादी जीवरी ग्राम में हुई है, जहां अपने पति सुनील मानकी के साथ रहती है। 8 अक्टूबर को अपने पति के साथ पिता बिरसा मुंडा के घर कुदा गयी थी। तब घर खुला था और वहां कोई नही था। पिता, मां एवं बहन नहीं थे। पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि 7 अक्टूबर की रात 5-6 अज्ञात लोग आये और मां, पिता एवं बहन को मारते पीटते कहीं ले गये। पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि 7 अक्टूबर की रात 5-6 अज्ञात लोग आये और मां, पिता एवं बहन को मारते पीटते कहीं ले गये। उसके बाद से वे लोग घर नहीं आये हैं।

 

प्राथमिकी में कहा गया है कि एक सप्ताह पहले सोमा मुंडा, रघु मुंडा एवं विश्राम मुंडा घर आकर मां को डायन कहा था। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि उन लोगों से जमीन का भी विवाद चल रहा है। अपहृत की बेटी तेलानी पूर्ति ने प्राथमिकी में उक्त तीनों लोगों पर शक जाहिर करते हुए कहा है कि मुझे विश्वास है कि इन्ही तीनों ने मेरी मां, बहन और पिता का अपहरण किया है। तलाश में सर्च अभियान चला रही है पुलिस- एसडीपीओ एसडीपीओ आशीष महली ने कहा कि इस घटना को लेकर पुलिस गंभीर है।

 

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस टीम लगातार अपहृत लोगों की तलाश में सर्च अभियान चला रही है। डॉग स्क्वायड की टीम का भी सहयोग लिया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि जिन तीन लोगों पर शक जाहिर किया गया है, उसमे से दो समेत छह लोगो को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस आपसी विवाद पर जांच की जा रही है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed