अगले सप्ताह से 8वीं, 10वीं का एक साथ भरा जाएगा एग्जाम फॉर्म, मॉडल क्वेश्चन यहाँ करें डाउनलोड

0

झारखण्ड/राँची : झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) अब परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। इसके तहत JAC की तरफ से 8वीं और 9वी का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है। अगले सप्ताह 10वीं और 12वीं का मॉडल प्रश्नपत्र जारी कर दिया जाएगा।

 

सूत्रों की माने तो अगले सप्ताह से 8वीं और 10वीं के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 8वीं में हर साल औसतन लगभग 5 लाख छात्र फॉर्म भरते हैं। इस साल भी 5 लाख छात्रों के फॉर्म भरने की संभावना है। छात्रों को होगी सहूलियत JAC के सूत्रों के मुताबिक देर से भी मॉडल पेपर जारी करने का उद्देश्य छात्रों को सहूलियत पहुंचाना है। ताकि कोविड के कारण हुई परेशानी के बाद मॉडल पेपर की मदद से छात्रों को इस बात आइडिया पहले से ही मिल सके कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

ऑनलाइन कक्षा होने से कई छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हुई है। अब मॉडल प्रश्नपत्र की सहायता से कुछ हद तक परीक्षा की तैयारी करने में विद्यार्थियों को मदद मिलेगी। कहां मिलेगा मॉडल प्रश्नपत्र JAC इस बार भी सभी कक्षा का मॉडल प्रश्नपत्र ऑनलाइन जारी करेगा। 8वीं और 9वीं का भी ऑनलाइन जारी किया है।

 

  • मॉडल क्वेश्चन पेपर कैसे करें डाउनलोड

स्टूडेंट्स JAC की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के डाउनलोड सेक्शन से मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। मॉडल प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी जारी किए जा रहे हैं। शिक्षकों और अभिभावकों को मॉडल प्रश्नपत्र का अभ्यास करवाने को कहा गया है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed