सम्पूर्ण विद्यालय को हेल्पिंग हैंड ने किया सैनिटाइज
- बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना लक्ष्य : शुभम
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विगत मार्च महीने से लगे लॉक डाउन के उपरांत अब आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए झारखण्ड राज्य सरकार ने सभी हाई स्कूल एवं +२ उच्च विद्यालयों में कक्षा दशम एवं बारहवीं की पढ़ाई करवाने का निर्णय लिया है।
प्रखंड के आर के हाई स्कूल एवं मॉडल विद्यालय, अमड़ापाड़ा में लंबे समय बाद अब पुनः कक्षाएं संचालित की जाने लगी है।
- क्लब ने किया विद्यालय को सैनिटाइज
विद्यालय को पूर्ण सैनिटाइज कर बच्चों को कोरोना वायरस संक्रमण के साये से दूर रखना हमारे हेल्पिंग हैंड क्लब का लक्ष्य है, ये बातें क्लब के सदस्य शुभम भगत ने कहीं।
आज हेल्पिंग हैंड टीम ने दोनों विद्यालयों के सभी कमरों, प्रधानाध्यापक कक्ष, शिक्षक कॉमन रूम एवं ICT लैब को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में हेल्पिंग हैंड रहें राजू गुप्ता, अभय रजक, धीरज भगत एवं शुभम भगत।