पाकुड़ की बेटी सिष्टी ने रचा इतिहास
• बीसीसीआई घरेलू महिला अंडर-15 वन-डे ट्रॉफी में हुआ चयन
झारखण्ड/पाकुड़: जिले के लिए यह अत्यंत गर्व एवं हर्ष का विषय है कि जिले की प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ी सिष्टी हांसदा का चयन झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा घोषित बीसीसीआई घरेलू महिला अंडर-15 वन-डे ट्रॉफी 2025–26 हेतु झारखंड महिला अंडर-15 क्रिकेट टीम में किया गया है।
ज्ञात हो कि उक्त प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन 02 जनवरी से 10 जनवरी, 2026 तक विशाखापत्तनम (विजाग) में किया जाएगा। सिष्टी हांसदा का यह चयन उनके निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का परिणाम है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में वे पाकुड़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो जिले के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
इस अवसर पर पाकुड़ के उपायुक्त एवं जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने सिष्टी हांसदा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने सिष्टी के कोच, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन, सहयोग एवं मेहनत के कारण ही सिष्टी को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हो सकी है।
वहीं उपायुक्त ने कहा कि सिष्टी हांसदा की यह उपलब्धि पाकुड़ जिले के लिए गर्व का क्षण है तथा इससे जिले की अन्य बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सिष्टी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पाकुड़ जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन करेंगी।

