अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी

IMG_20251220_181214

 

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुटबॉल मैदान के समीप स्थित मुर्गी हटिया के पास शनिवार को एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

 

 

सुबह के समय स्थानीय ग्रामीणों ने मैदान के पास शव को पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना को दी गई।

 

 

सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र करीब 60 से 65 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। शव के पास से ऐसा कोई दस्तावेज या सामान बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।

 

 

पुलिस द्वारा आसपास के ग्रामीणों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन ख़बर भेजें जानें तक मृतक की पहचान को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके।

 

 

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। अज्ञात बुजुर्ग की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं और लोग पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।