अनुकम्पा के आधार पर 5 आश्रितों को मिला नियुक्ति पत्र

IMG-20251203-WA0003

अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का दिया संदेश

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आज मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपते हुए नई जिम्मेदारियों के लिए सभी को शुभकामनाएँ दीं।

 

 

दिनांक 02.12.2025 को अनुकम्पा समिति द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर कुल 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है, जिसमें 1 निम्नवर्गीय लिपिक, 4 अनुसेवक शामिल हैं।

 

 

उपायुक्त ने कहा कि सरकार की यह मंशा रही है कि सेवा के दौरान दिवंगत हुए कर्मचारियों के परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। अनुकम्पा नियुक्ति से आश्रित परिवारों को नया संबल मिलता है और यह प्रयास मानवीय संवेदना को सशक्त करता है।

 

नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान उपायुक्त ने सभी नव-नियुक्त कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि “कार्यस्थल पर अनुशासन, समयपालन और कर्तव्यनिष्ठा सर्वोपरि है। आप सभी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सजगता के साथ अपने कार्य का निर्वहन करें।