आगामी नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

IMG-20251201-WA0015

 

फरवरी–मार्च के बीच चुनाव संभावित, इस बार होगा बैलेट पेपर से मतदान

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के समाहरणालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आगामी नगर परिषद चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

 

 

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि नगर परिषद चुनाव फरवरी–मार्च 2026 के बीच संपन्न होने की संभावना है तथा इस बार चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव की निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तैयारी हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समयबद्ध रूप से की जा रही हैं।

 

 

उपायुक्त ने राजनीतिक दलों को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन गतिविधि की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में मतदाताओं का मैपिंग अभी अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया कि वे मतदाताओं के अद्यतन एवं सत्यापन कार्य में सक्रिय सहयोग दें, ताकि निर्वाचन सूची अधिक सटीक एवं व्यापक हो सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने यह भी बताया कि अब तक केवल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) द्वारा ही बीएलए (Booth Level Agent) की सूची उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने अन्य सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे भी अपने-अपने बीएलए की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएँ, जिससे आगामी चुनावी कार्यों के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

 

बैठक में निर्वाचन प्रबंधन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा सभी दलों के साथ सहयोगात्मक वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने पर जोर दिया गया।