भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने विभिन्न मांगो को लेकर एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन सह रैली का किया आयोजन

IMG_20251104_191450

 

झारखण्ड/दुमका, गोपीकांदर : ज़िले के गोपीकांदर प्रखण्ड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से कोल कम्पनी व स्थानीय मांगो को लेकर आज मंगलवार को एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन सह रैली का आयोजन किया गया।

 

उपरोक्त रैली गोपीकांदर चौक से हाटपाड़ा होते हुए थाना गेट, एसबीआई बैंक से ग्राम का भ्रमण करते हुए प्रखण्ड मुख्यालय पहुंची।

कार्यक्रम गोपीकंदर लोकल कमिटि के सचिव कामरेड दिनेश्वर देहरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वहीं पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के द्वारा 13 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी को सौंपा गया।

 

मांग पत्र में मुख्य रूप से सभी को वनाधिकार पट्टा, कोल कंपनी में रैयतों को जमीन का मुआवजा यथा शीघ्र, आदिम जन जाति पहाड़िया को मिलने वाली अनाज उसी माह में मिले, कोयला ढोलाई से हो रही प्रदूषण से प्रभावितों को सुरक्षा का गारंटी, कोयला ढोलाई के दौरान दुर्घटना होने से समुचित मुआवजा, सभी किसानों को कर्ज माफी का लाभ मिल सके, तथा प्रभावित आदिम जन जाति पहाड़िया को प्रधान मंत्री आवास देने सहित कुल 13 प्रकार की मांग शामिल हैं।

 

कार्यक्रम को मुख्य रूप से दुमका जिला कमिटि के जिला सचिव कामरेड अखिलेश कुमार झा, पार्टी के राज्य कमिटि सदस्य कामरेड गोपीन सोरेन, जिला कमिटि सदस्य कामरेड देवी सिंह पहाड़िया और कामरेड पीटर हेंब्रम के द्वारा सम्बोधित किया गया।

You may have missed