दुकानदार की घोर लापरवाही : सड़क पर लगवा दिया रॉड, राहगीर परेशान

IMG_20251022_181850
  •  हादसे को दे रहें आमंत्रण

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर (संवाददाता) : ज़िले के हिरणपुर के सब्जी मंडी में सुकुमार सेन उर्फ (मगाराम) के सरकारी दुकान के सामने दुकानदार के द्वारा सड़क पर लोहे की रॉड लगवाने से स्थानीय लोगों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है।

 

सड़क के बीचोंबीच निकले ये नुकीले रॉड किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। मौके पर मौजूद राहगीरों का कहना है कि दिनभर इस रास्ते से बच्चे, महिलाएँ और दोपहिया वाहन गुजरते हैं। थोड़ी-सी असावधानी से कोई भी गंभीर रूप से घायल हो सकता है।

 

बावजूद संबंधित विभाग या स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदार ने यह रॉड अपने दुकान के सामने जगह सुरक्षित करने के लिए लगवा दिया हैं। ज्ञात रहे कि दिन के समय यहां लोगों और बच्चों की आवाजाही अधिक रहती है, जिससे किसी भी वक्त दुर्घटना हो सकती है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है पहले से ही भीड़भाड़ वाली जगह है, और ऐसी लापरवाही से आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

 

वहीं इस मामले पर जब प्रखण्ड के अंचलाधिकारी से हमारे संवाददाता ने मोबाइल पर बात करनी चाही तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने मांग कि की अविलंब रॉड हटवाया जाए ताकि कोई अनहोनी न हो, प्रशासन इसपर अविलम्ब ध्यान दें।