शराब दुकानों का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

IMG-20250922-WA0000
  • निर्धारित रेट से अधिक मूल्य वसूले जाने की शिकायतों पर लिया गया संज्ञान

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के उपायुक्त मनीष कुमार ने उत्पाद विभाग अंतर्गत संचालित शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उपभोक्ताओं द्वारा निर्धारित रेट से अधिक मूल्य वसूले जाने की शिकायतों के आधार पर किया गया। निरीक्षण के क्रम में दुकानों पर रेट लिस्ट, बिलिंग व्यवस्था एवं साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया।

 

 

उपायुक्त ने दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में उपभोक्ताओं से निर्धारित मूल्य से अधिक राशि न वसूली जाए। ऐसा पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

 

उन्होंने उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को भी नियमित रूप से दुकानों की निगरानी करने और उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।