चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 247 नवचयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
• मुख्य अतिथि के रूप में लिट्टीपाड़ा तथा महेशपुर के विधायक हुए शामिल
• युवाओं ने नियुक्ति पत्र पाकर हेमंत सरकार एवं जिला प्रशासन का जताया आभार
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के रविंद्र भवन टाउन हॉल में जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर चौकीदार के रिक्त 247 पद पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही 18 सेविका एवं 09 सहायिका के बीच नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे और वे खुशी से झूम पड़े। नौकरी पाकर उत्साहित युवाओं ने एक स्वर में माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड एवं जिला प्रशासन पाकुड़ का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया ।
इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि माननीय मुख्यमंत्री राज्य के युवाओं के सपने को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है। रोजगार- सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है, माननीय मुख्यमंत्री के संकल्प का नतीजा है कि आज पाकुड़ जिले के 247 युवाओं को चौकीदार के पद पर नियुक्ति किया जा रहा है।इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाली उस परिवार की पीढ़ी मजबूत होगी। उन्होंने अपील किया कि जो भी दायित्व आप सभी को आगे मिलेगा उसका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वह्न करें। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील किया कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और शिक्षित बनायें, शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है। युवाओं से अपील किया कि समाज के प्रति जवाबदेह बनें। जिला प्रशासन सभी वर्गों के लिए कृत्संकल्पित होकर कार्य कर रही है, ग्राम पंचायत/ प्रखंड स्तर पर मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि चौकीदारों की नियुक्ति सरकार एवं जिला प्रशासन का सराहनीय पहल है। थाना के सबसे निचले स्तर पर प्रशासन/पुलिस का तंत्र स्थापित करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सभी नव चयनित युवा पुलिस तंत्र में अपने पद को न्यायसंगत बनायेंगे तथा शासन- प्रशासन के क्रियाकलापों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
विधायक लिट्टीपाड़ा हेमलाल मुर्मू ने नव चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रशासनिक व्यवस्था तंत्र सुदृढ़ होगा। साथ ही अपील किया कि सेवा, समर्पण के साथ जनता की सेवा करें, दायित्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें। सरकार ग्राउंड स्तर पर प्रशासन को सक्रिय करने का प्रयास कर रही है। महिलाओं, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। संवेदनशीलता के साथ सरकार राज्य को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
कहा कि जिला स्थापना स्तर पर चौकीदारों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं, जो आज एक महत्वपूर्ण अवसर है। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने बेरोजगारों को नौकरियां देने का काम किया है। इस कार्य के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी और कहा कि पारदर्शिता और स्वच्छता के साथ चयन किया गया, जिसमें किसी प्रकार की सिफारिश या दबाव नहीं था। अब ये सभी चौकीदार सरकारी कर्मचारी हैं और उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है, उन्हें समाज और आसपास के गांवों पर नजर रखनी होगी। माननीय विधायक ने सुझाव दिया कि नशे में पाए जाने वाले चौकीदारों की नौकरी छीनी जा सकती है। माननीय विधायक ने अपील किया कि नशे के सेवन से न सिर्फ एक इंसान को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। साथ ही इसका दुष्प्रभाव समाज में देखने को मिल रहा है।
वहीं विधायक, महेशपुर प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने कहा कि आप सभी की काफी महत्वपूर्ण दायित्व सौंपी जा रही है, समाज को अपना सौ फीसदी देने का प्रयास करें। अपने पद के साथ न्याय करें तथा निचले स्तर पर प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वह्न करें।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, कांग्रेस, जिला अध्यक्ष कुमार सरकार, सभी विधायक प्रतिनिधि, प्रभारी, सामान्य शाखा पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा, सभी विधायक प्रतिनिधि, प्रमुख व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति रही।
