+2 हाई स्कूल, अमड़ापाड़ा में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

IMG-20250912-WA0044

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के +2 हाई स्कूल में आज शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में 400 से अधिक अभिभावक उपस्थित हुए। अभिवावकों का बच्चों के द्वारा स्वागत गीत व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदन कुमार ने कहा  कि जिन छात्र छात्राओं की उपस्थिति 75% नहीं होगी, उन्हें रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अभिभावक शिक्षक को एक सेतु की तरह कार्य करना होगा तभी हमारा विद्यालय शिक्षा के छेत्र में और आगे बढ़ पाएगा।

 

ज्ञात हो कि विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन, स्वास्थ्य, स्वच्छता, व्यावसायिक कौशल, और भविष्य की आत्मनिर्भरता पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जिससे घर और स्कूल के बीच प्रभावी सहयोग स्थापित हो सके।

 

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना और शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए माता-पिता को जागरूक करना था।