आरजेडी की ज़िला स्तरीय बैठक सम्पन्न, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

IMG_20250907_180647

झारखण्ड/पाकुड़ : जिले के आरजेडी जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया की अध्यक्षता में झारखण्ड सरकार केबिनेट मंत्री एवं पाकुड़ के विशेष मंत्री से पाकुड़ के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष, आजसू के पूर्व जिला अध्यक्ष, समाजसेवी मोफिज अंसारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इकरामूल अंसारी ने आरजेडी जिला अध्यक्ष के साथ मंत्री संजय प्रसाद यादव जी से गोड्डा के परिसदन में मुलाक़ात कर पाकुड़ जिला के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

 

पाकुड़–दुमका मुख्य मार्ग पर बहुत अधिक हाइवा गाड़ी चलने की वजह से सड़क काफ़ी जर्जर स्थिति में हैं जिससे आम जन मानस को आवाजाही में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। सड़क की जल्द मरम्मति एवं पाकुड़ सदर अंचल कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों के स्थानीय लोगो के कार्य के प्रति उदासीनता की शिकायत की गई।

 

मंत्री द्वारा जल्द से जल्द कारवाई करने की बात कही गयी एवं साथ ही पाकुड़ में जल्द ही माननीय मंत्री के कार्यक्रम की तिथि तय की जाएगी।

 

वहीं सन 1994 मे तत्कालीन मुख्यमंत्री आदरणीय लालू प्रसाद यादव के कर कमलों से पाकुड़ के के एम कॉलेज में बी एस सी की पढ़ाई शुरू की गई थी जो कि अभी तक वही सीमित रह गई और अब जिला अध्यक्ष महाबीर मड़ैया के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी गई।