सीओ एवं थाना प्रभारी अवैध खनिज कारोबारियों पर कसें नकेल : उपायुक्त

IMG-20250830-WA0021

 

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई।

 

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध भंडारण के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी ली। उपायुक्त द्वारा खनन टास्क फोर्स को कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। ओवरलोड वाहनों पर भी नियमसंगत कार्रवाई एवं सभी डंपरों में तिरपाल ढका होने चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।

 

 

उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्रवाई परिणात्मक के साथ-साथ गुणात्मक हो, सीओ एवं थाना प्रभारी अवैध खनिज कारोबारियों पर नकेल कसें, टास्क फोर्स के सभी सदस्य को सूचनातंत्र मजबूत करते हुए संयुक्त रूप से अवैध कारोबारियों पर सटीक कार्रवाई करें। रैयती जमीन पर बालू का अवैध भंडारण पाया जाता है तो संबंधित रैयतदार पर एफआईआर दर्ज करें। साथ ही, बंद पड़ी खदानों में अवैध उत्खनन की संभावनाओं पर सतत निगरानी रखने और ऐसी गतिविधियों को सख्ती से रोकने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा।

 

 

वहीं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी द्वारा संबंधित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में अवैध खनन न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। यदि अवैध बालू एवं पत्थर उठाव से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है तो एसडीओ, सीओ व थाना प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल व अन्य तैयारी के साथ पूरी गोपनीयता से छापामारी करें। साथ ही वाहन व सामग्री को जब्त कर इस अवैध धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ नियमसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

 

इस बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ, पाकुड़ एवं महेशपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।