शिविर लगाकर किसानों को फसल बीमा कराए जाने के लिए किया प्रेरित
- जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीयों ने पंचायतों में बिरसा फसल बीमा योजना से संबंधित शिविर का लिया जायजा
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के उपायुक्त मनीष कुमार के निदेशानुसार आज सोमवार को जिले के सभी पंचायतों में बिरसा फसल बीमा योजना से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलको ने बिरसा फसल बीमा योजना को लेकर पाकुड़िया प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी लैंप्स के सदस्य/ सचिवों, सभी पंचायत के भीएलई, किसान मित्र एवं संबंधित कर्मी आपस में समन्वय स्थापित कर किसानों का शत प्रतिशत फसल बीमा कराने को लेकर निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही, लापरवाही नहीं करें। कोई भी किसान छूटने नहीं चाहिए।
वहीं उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि अपना- अपना फसल का बीमा अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर अवश्य कराएं। ताकि फसल नष्ट होने की स्थिति में आपको सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराया जायेगा।
