सहायक आचार्य नियुक्ति के जिला स्तरीय काउंसलिंग का परियोजना निदेशक, आईटीडीए ने किया निरीक्षण

IMG-20250813-WA0018

 

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरूण कुमार एक्का ने समाहरणालय स्थित सभागार में सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर चल रहे जिला स्तरीय काउंसलिंग कार्य का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

 

 

इस दौरान परियोजना निदेशक ने इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (01-05 वर्ग) तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (6-8 वर्ग) पद के लिए चल रहे काउंसलिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि सरकार का आदेश विज्ञापन प्रकाशन में दिए गए मानदंड तथा नियुक्ति नियमावली के नियमों को शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें।

 

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में परियोजना निदेशक ने अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु बनाए गए हेल्प डेस्क द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

जनता दरबार पहुंचे लोगों के मामलों पर अपर समाहर्ता ने की सुनवाई

 

 

  • दस्तावेजों का किया जा रहा है सत्यापन

काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों के साथ-साथ दो-दो स्वप्रमाणित प्रतियों की जांच की जा रही है। ये दस्तावेज दो अलग- अलग फोल्डरों में क्रमवार जमा किये जा रहे हैं। जिन पर अभ्यर्थी का नाम, अनुक्रमांक, विषय, पिता का नाम और श्रेणी स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए। दस्तावेजों की जांच के दौरान यदि कोई कमी पाई जाती है, तो मौके पर ही सुधार का विकल्प दिया जाएगा, लेकिन अंतिम निर्णय प्रशासनिक मानकों पर आधारित होगा। इसके अतिरिक्त दस्तावेज सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र जारी किए जाएंगे और उन्हें संबंधित विद्यालयों में नियुक्त कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संचालित की जा रही है।

नौनिहालों को उत्कृष्ट आंगनबाड़ी और विद्यालय जानें में हो रही परेशानी

 

उपायुक्त के निर्देश पर शिक्षा विभाग और चयन आयोग समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है, ताकि जिले के सरकारी विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की बहाली जल्द से जल्द पूरी की जा सके।

 

 

मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी कांति रश्मि, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती बसंती ग्लाडिस बाड़ा, पणन सचिव संजय कच्छप समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *