जनता दरबार पहुंचे लोगों के मामलों पर अपर समाहर्ता ने की सुनवाई
• प्राप्त आवेदनों पर लिया संज्ञान, संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन का दिया जरूरी निर्देश
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की।
नौनिहालों को उत्कृष्ट आंगनबाड़ी और विद्यालय जानें में हो रही परेशानी
अपर समाहर्ता ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में जमीन से संबंधित, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित, चौकीदार बहाली से संबंधित, शिक्षा विभाग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे।
