हिरणपुर से गुज़र रहे है तो सावधान : सड़क पर पानी या पानी में सड़क, अपनी सलामती के आप स्वयं जिम्मेवार है

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर प्रखण्ड में स्तिथ मुख्य सड़क (रेंजर ऑफिस के पास) बना तालाब। ज्ञात हो कि आये दिन विभिन्न अखबारों, समाचार पत्रों, यहाँ तक कि सोशल मीडिया में भी हिरणपुर मुख्य सड़क के जर्जर हालात में होने की खबरें आते रहती है, पर शायद ही किसी की कुम्भकरणी नींद में खलल पड़ी हो। इसी रोड से होकर शासन प्रशासन का आवागमन लगा रहता है, तब भी रोड में कोई सुधार नहीं।
यहां तक कि ज़िले के उपयुक्त मनीष कुमार ने स्वयं मौके पर पहुँच कार्य मे लगे कंपनी के अधिकारियों से सड़क सही से मरम्मत की बात कही। पर ढाक के वही तीन पात।
ज्ञात हो कि इस सड़क से लगभग दर्जन भर गांव जुड़े हुए है। इस रास्ते से आने जाने वाले ग्रामीण का कहना है कि जल जमाव के कारण आए दिन दोपहिया वाहन, ई रिक्शा साइकिल, ऑटो के पलट जाने से हमेशा दुर्घटना होते रहती है। लोगों के हाथ पैर टूट जाते हैं।
वहीं सबसे ज्यादा हालत मुश्किल स्कूली बच्चों एवं कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राओं को होती है, उन्हें काफ़ी परेशानी उठानी पड़ती है। अनजान लोग अगर इस रास्ते से गुजरते हैं तो वह भी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। खासकर हल्की बरसात में यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है। पता ही नहीं चलता है की सड़क पर पानी है या पानी में सड़क है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुधि नहीं ली, सिर्फ चुनाव के समय आते हैं वोट मांगते हैं और फिर पलट कर नहीं देखते है।
: द न्यूज़ के लिए विजय कुमार कर्मकार की रिपोर्ट।