हिरणपुर में मुख्य सड़क मरम्मति कार्य का उपायुक्त ने लिया जायजा, आमजनों में खुशी की लहर

• कंपनी को दिया जल्द समाधान का निर्देश
झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर बाजार रोड में बारिश से खराब हुए सड़कों की मरम्मति कार्यों एवं नालियों का गुरुवार देर शाम को उपायुक्त मनीष कुमार, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी के साथ स्थल का जायजा लिया।
उपायुक्त ने वन विभाग कार्यालय के निकट सड़क एवं नालियों का निरीक्षण करते हुए पैदल चलकर थाना तक पहुंचे। उन्होंने सड़क पर बने छोटे छोटे गड्ढों में जलजमाव देखकर मरम्मति कार्य में लगे कंपनी को फोन कर त्वरित समाधान का निर्देश दिया ताकि हिरणपुर वासी की परेशानी दूर हो।
ज्ञात हो कि उपायुक्त ने राहगीरों की समस्याओं से निजात दिलाने हेतु कड़ा रूख अपनाते हुए कोल कंपनियों को सड़क मरम्मत ७२ घंटे के अंदर शुरू करने का निर्देश जारी किया था।