प्रगतिशील पाकुड़ ने लगाया एक और छलांग, मिली क़ामयाबी

0
IMG-20250717-WA0011

 

  • पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 में मिला सम्मान

झारखण्ड/पाकुड़ : राँची बीएनआर होटल में पंचायती राज निदेशक बी. राजेश्वरी बी ने डीपीआरओ व डीपीएम एवं राजपोखर मुखिया को किया सम्मानित।

 

पंचायती राज मंत्रालय द्वारा जारी पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 में पाकुड़ जिले की ग्राम पंचायत राजपोखर (प्रखंड-पाकुड़िया) एवं प्रखंड स्तर पर पाकुड़िया को सराहनीय प्रदर्शन के लिए रांची के बीएनआर होटल में जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू एवं प्रभारी डीपीएम आनंद प्रकाश एवं राजपोखर मुखिया ललिता टुडु को निदेशक पंचायती राज, झारखंड बी राजेश्वरी बी एवं अपर सचिव शैल प्रभा कुजूर के हाथों सम्मानित किया गया है।

 

यह सम्मान पंचायतों के सुशासन, लोक सहभागिता, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता और आत्मनिर्भरता की दिशा में किए गए प्रयासों के आधार पर प्रदान किया गया।

 

पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 पंचायत राज मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों के विकास और प्रशासनिक क्षमता का मूल्यांकन करना है। इस सूचकांक के माध्यम से पंचायतों की कार्यशैली में प्रतिस्पर्धा और नवाचार को प्रोत्साहित किया जाता है।

छोटा बास्को पहाड़िया टोला में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का हुआ चयन

 

 

राजपोखर पंचायत एवं पाकुड़िया प्रखंड की पंचायतों ने समुदाय आधारित योजनाओं के प्रभावशाली क्रियान्वयन और जन भागीदारी को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाई।

 

जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने बताया कि केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से पहली बार जारी की गई पंचायत उन्नति सूचकांक में पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड के राजपोखर ग्राम पंचायत ने राज्य भर में तीसरे अन्य दो ग्राम पंचायत पाकुड़िया एवं पलियादाहा ने टॉप 25 में अपनी जगह बनाई है। यह मूल्यांकन नौ प्रमुख थीम गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविका, स्वस्थ्य पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा , सामाजिक न्याय, सुशासन और महिला हितैषी पंचायतों के आधार पर किया गया है।

 

उपायुक्त, पाकुड़ मनीष कुमार ने इस उपलब्धि के लिए संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों, सचिवों एवं कर्मियों को बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि यह सम्मान अन्य पंचायतों को भी प्रेरित करेगा। यह उपलब्धि “आत्मनिर्भर पंचायत” की दिशा में जिले के सतत प्रयासों का प्रमाण है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *