मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर रहे पाकुड़ के युवक का शव पंखे से लटका मिला
- करियर को लेकर चिंतित रहता था
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के नगर थाना क्षेत्र के छोटी अलीगंज में एक युवक (22 वर्ष) का शव पंखे से गमछे के सहारे लटका मिला।
युवक की पहचान शुभम सिंह के रूप में हुई है। वह कोलकाता में मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर रहा था। शुभम अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बड़ी बहनें हैं। शुभम के पिता सिंगारसी में कार्यरत हैं। घटना से एक दिन पूर्व अपने पिता से मिलने सिंगारसी गया था। लौटने के बाद वह सामान्य था, लेकिन करियर को लेकर चिंतित रहता था।
परिवार वालों ने बताया कि घर का मेन गेट बंद था, बांकी घर के सारे दरवाजे खुले थे लाइट ऑफ थी। शाम को जब चाय के लिए दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला, उसके बाद मोबाइल पर भी रिंग किया गया पर जब फोन नहीं उठाया तो उन्हें आशंका हुई। खिड़की के सहारे देखने पर शुभम को फंदे से लटका हुआ पाया।
घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही है और हर पहलू पर ध्यान दे रही है। मामलें की पूर्ण जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आयेगी।

**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.