दर्दनाक सड़क हादसा में बाइक सवार को तेज़ रफ्तार ट्रक ने पीछे से रौंद दिया

IMG-20250627-WA0010
  • पति की हालत नाज़ुक व पत्नी का पैर कटकर अलग
  • हालत गंभीर
झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर प्रखंड में शुक्रवार अहले सुबह हिरणपुर आइडियल ऑफिस के सामने एक दर्दनाक व दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके सनसनी फैला कर रख दिया। शिक्षक दंपती मोटरसाइकिल से दुमका जा रहे थे,  उसी वक्त एक पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार ट्रक संख्या WB 59 D 1592 ने उन को रौंद दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि पत्नी चारु शीला किस्कू का दाहिने पैर का निचला हिस्सा कटकर मौके पर ही अलग हो गया, वहीं पति रघुनाथ हांसदा को दाहिने हाथ के कंधे पर गंभीर चोटे आई है, बाकी शरीर के कई हिस्सों में चोटें है।
https://thenews.org.in/215520/
सूचना मिलने पर हिरणपुर थाना के एएसआई दिलीप कुमार मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक इलाज कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, पाकुड़ रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथ हांसदा डोमनगढ़िया मध्य विद्यालय, पाकुड़िया में शिक्षक हैं और वर्तमान में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ डीएवी स्कूल, पाकुड़ के पास निवास करते हैं। मूलतः वे आमडापड़ा प्रखंड के परियारदाह गांव के निवासी हैं। घटना के वक्त दोनों अपने बच्चों के दाखिले के लिए दुमका जा रहे थे।
https://thenews.org.in/215417/
थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही समय में ट्रक को चिन्हित कर पुलिस कस्टडी में ले लिया। ज्ञात हो कि हिरणपुर प्रशासन द्वारा लगातार कारवाई करने के बाद भी लगातार हाईवा का आवागमन बंद नहीं हो रही है। ना जाने कितनी बार जुर्माना भी लगाया गया पर नतीजा वैसा का वैसा ही है।
: द न्यूज़ के लिए विजय कुमार कर्मकार की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *