संध्या 6 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी क्रशर को बिजली मुहैया नहीं करायें : उपायुक्त

IMG-20250612-WA0029

 

जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दिया निर्देश

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में गुरुवार को उपायुक्‍त मनीष कुमार ने बिजली विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने जिले में निर्बाध रूप से बिजली सेवा बहाल करने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया।

 

उपायुक्‍त ने जिले में विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 6 बजे शाम से 6 बजे सुबह तक किसी भी क्रशर को बिजली मुहैया नहीं करायें जाएं। हर हाल में शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से बिजली मिले ये सुनिश्चित की जाएं।अनावश्यक रूप से लोड शेडिंग एवं मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती न करें अन्यथा संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला डंपिंग व लोडिंग से हो रही समस्याओं से निजात दिलाने हेतु प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 

वहीं उपायुक्त ने खराब पड़े ट्रांसफार्मर व जर्जर बिजली के पोल व तारों को बदलने का निर्देश दिया। कहा कि बिजली आज की बुनियादी आवश्‍यकता है और इसे गांव-गांव तक पहुंचाना प्रशासन की प्रतिबद्धता है।

 

इस दौरान उपायुक्त ने आरडीएसएस के तहत चल रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। जिले में चिन्हित वैसे टोला व बस्ती जहां बिजली नहीं है। वहां बिजली सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *