मासिक अपराध गोष्ठी सह समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन 

0
IMG-20250604-WA0045
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे  माह मई में किये गए कार्यो की समीक्षा के उपरांत सभी थाना/ओपी प्रभारी/संबंधित शाखा प्रभारी को निम्नांकित आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया :
1. प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की विवरणी का समीक्षोपरांत सभी लंबित कांडों को त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया गया।
2. डकैती/लूट/छिनतई/चोरी/गृहभेदन/महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ जैसे घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु सभी बैंक, ए.टी.एम., ज्वैलरी शॉप, पेट्रोल पंप, महिला कॉलेज/हॉस्टल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर QR code लगाकर मुस्तैदी के साथ गश्ती करने का आदेश दिया गया।
3. सभी पर्यवेक्षक पदाधिकारी को ससमय पर्यवेक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
4. अवैध खनिजों का उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध नियमित रूप से छापामारी अभियान चलाकर पूर्णतः रोक लगाने एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत आवश्य कारवाई करने का निर्देश दिया गया।
5. थाना में लंबित वारंट/परिवाद/पासपोर्ट सत्यापन/चरित्र सत्यापन से संबंधित लंबित मामलों को निर्धारित समय के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
https://thenews.org.in/214519/
6. सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर चालक का हेलमेट/सिटबेल्ट/रजिस्ट्रेशन/ इंश्योरेंस  इत्यादि की जांच करने तथा ड्रंकन ड्राईव के विरुद्ध नियमित रूप से जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया।
7. ERSS 112 के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर त्वरित जांच कर विधि सम्मत आवश्यक कारवाई करने एवं रिस्पॉन्स टाइम में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
8. महिलाओं एवं बच्चों के उत्पीड़न से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित FIR कर अग्रतर विधि सम्मत आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया।
9. स्कूल/कॉलेज/हाट बाजार इत्यादि स्थानों में महिला उत्पीड़न/मानव तस्करी/डायन प्रथा/मॉब लिनचिंग/साईबर अपराध के संबंध में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
10. ईद उल जोहा(बकरीद) पर्व 2025 शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु सभी धार्मिक/संवेदनशील स्थलों का भौतिक सत्यापन कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त करने, ड्रोन/CCTV द्वारा निगरानी रखने, असमाजिक/उदण्ड प्रवृत्ति के लोगों पर निरोधात्मक कारवाई करने तथा सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *