एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का हुआ सफ़ल आयोजन

IMG-20250603-WA0006

 

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर प्रखंड परिसर में मंगलवार को मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री टुडु दिलीप, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, पंचायत के मुखिया, किसान एवं बीपीओ टिंकल चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया।

 

इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण को आम बागवानी के लिए प्रेरित किया गया। ताकि वे अधिक से अधिक आम बागवानी कर अपनी जीविका का साधन अपना सकें। मेला में विगत वर्षों के बागवानी के किसानों ने अपनी बागवानी के उपज का स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी लगाई। जहां पर लोगों ने आम खरीदा। वहीं महिला किसानों ने अपने आम बागवानी से जुड़े अनुभवों को भी बताया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने ग्रामीणों को आम की बागवानी के लिए प्रेरित किया जिससे वे अधिक से अधिक आम बागवानी लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें। इसलिए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण इस योजना का लाभ लेकर स्वावलंबी बन सकते हैं।

मुखिया के आश्वासन के बाद भी पेयजल आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो किया सड़क जाम

 

 

कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि आम बागवानी का लाभ उठाकर कई ग्रामीण स्वावलंबी बन रहें हैं। इसलिए अधिक से अधिक ग्रामीण इस योजना का लाभ जरूर उठायें। उनके उत्पादनों के लिए बाजार की व्यवस्था भी की जाएगी।

 

जिला परिषद उपाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अचल अधिकारी ने किसान कोरोलिना किस्कु, सोनामुनी हेम्ब्रम, निरंजन भंडारी एवं मिठून साह को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

उपेक्षा का दंश झेल रहे पाकुड़ स्टेशन के दिन बहुरने की उम्मीद

 

मौके पर प्रभारी बीपीएम, जेएसएलपीएस शंकर तिवारी, प्रधान सहायक, कर्मीगण एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *