बड़ा मंगलवार व्रत के दिन हनुमान जी को मिला था अमरता का वरदान

आज बड़ा मंगलवार है, ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व माना गया है। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़े मंगल के रूप में जाना जाता है। इस दिन पर आप हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ मंत्रों का जप कर सकते हैं तो आइए हम आपको बड़ा मंगलवार व्रत की पूजा और महत्व के बारे में बताते हैं। 
जानें बड़ा मंगलवार के बारे में 
ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल का व्रत 3 जून को किया जाएगा। वहीं पांचवे और आखिरी बड़े मंगल की पूजा 10 जून को की जाएगी। आप बड़े मंगल की पूजा में हनुमान जो को समर्पित शक्तिशाली मंत्रों का जप कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं हनुमान जी के कृपा प्राप्ति के मंत्र। माना जाता है कि इसी दिन हनुमान जी को अमरता का वरदान मिला था। ऐसे में इस दिन पूजा करना शुभकारी माना जाता है। धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बड़ा मंगल का महत्व बहुत अधिक है। पंडितों के अनुसार इसी दिन भगवान राम और हनुमान जी की पहली बार मुलाकात हुई थी। इस दिन हनुमान जी और भगवान राम की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिन्हें इस दिन करने से आपको बचना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि बड़ा मंगल के शुभ दिन पर क्या करना चाहिए और किन कार्यों को करने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर गंगा पूजन से मनुष्य के सारे पाप हो जाते हैं नष्ट

बड़े मंगलवार पर करें ये काम, मिलेगा लाभ  
बड़े मंगल के दिन जातक को हनुमान जी की पूजा करना चाहिए, फिर उन्हें चोला और सिंदूर चढ़ाएं। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करें। जातक को पूजा के दौरान लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इस दिन सात्विक भोजन करें, जैसे फल, मिठाई और चावल। इसके अलावा, गरीब और जरूरतमंदों के बीच दान करें और यथासंभव भोजन कराएं। घर में केसरिया रंग का झंडा लगाए या हनुमान मंदिर में लाल ध्वजा चढ़ाएं।
बड़े मंगलवार पर ये नहीं करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भूलकर भी मांस, मदिरा, प्याज और लहसुन का सेवन न करें। काले वस्त्र पहनने से बचें। इस दिन धन का लेन देन न करें। इस दिन किसी भी हाल में बाल न कटाएं, न ही दाढ़ी या नाखून काटें। किसी गरीब या असहाय पर गुस्सा या कठोर भाषा का इस्तेमाल न करें। कोशिश करें छल-कपट या झूठ न बोलें। इस दिन पश्चिम या उत्तर दिशा की ओर यात्रा न करें। कांच, काले रंगे के कपड़े या श्रृंगार का सामान न खरीदें।
जानें  बड़ा मंगलवार का शुभ मुहूर्त
पंडितों के अनुसार 3 जून 2025 को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और मंगलवार का संयोग बन रहा है। इस दिन चौथा बुढ़वा मंगल भी पड़ रहा है, जो हनुमान जी की विशेष पूजा का अवसर माना जाता है। पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि की शुरुआत 2 जून की रात 8:35 बजे से होगी और इसका समापन 3 जून की रात 9:56 बजे होगा। मंगलवार को ही बड़ा मंगल का पूजन किया जाएगा। इसके साथ ही इस दिन धूमावती जयंती और मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व भी मनाया जाएगा। 
 बड़ा मंगलवार के दिन पढ़े ये मंत्र, होगा फलदायी
इस दिन “ॐ हनु हनुमते नमः” मंत्र का जाप करने से मानसिक तनाव और जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है।
बड़ा मंगलवार के दिन करें ये उपाय
पंडितों के अनुसार बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें। आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए तीसरे बड़े मंगल को हनुमान जी के साथ प्रभु श्रीराम की भी पूजा करें। रामायण का पाठ करना भी फलदायी रहेगा।
बड़ा मंगलवार के दिन ऐसे करें पूजा, होंगे लाभन्वित
प्रातःकाल स्नान के बाद स्वच्छ लाल वस्त्र धारण करें. फिर हनुमान जी को लाल पुष्प अर्पित करें, सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं, साथ ही चना, गुड़ और नारियल चढ़ाएं। हनुमान जी को बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। फिर घी का दीपक जलाकर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें और आरती करें। व्रत का संकल्प लें और श्रीराम-सिता जी के साथ हनुमान जी की उपासना करें। पूजा के अंत में क्षमा याचना करना न भूलें। यह दिन हनुमानजी की उपासना के लिए अत्यंत फलदायक माना जाता है। उत्तर भारत में सावन या चैत्र के बाद सबसे ज्यादा श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाने वाला पर्व है। लोक मान्यता है कि ज्येष्ठ के मंगल को हनुमानजी स्वयं धरती पर भ्रमण करते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. शास्त्रों में हनुमानजी के पूजा अर्चना के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं, खासकर महिलाओं के लिए. इन नियमों के तहत महिलाओं को हनुमानजी की पूजा के दौरान कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना अनजाने में धार्मिक भूल या अपशकुन हो सकता है।
बड़ा मंगलवार का धार्मिक के साथ साथ सामाजिक उत्सव
वैसे तो हर मंगलवार हनुमानजी को समर्पित होता है, लेकिन ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार ‘बड़े मंगल’ कहे जाते हैं। इस दिन भक्तजन हनुमानजी का व्रत करते हैं और उनको विशेष रूप से तेल, सिंदूर, गुलाब और गुड़-चना अर्पित किया जाता है। उत्तर प्रदेश समेत आसपास के इलाकों में यह एक सामाजिक उत्सव जैसा बन चुका है, जिसमें भंडारे, शोभायात्रा और पूजा का विशेष आयोजन होता है। हनुमानजी मंगल ग्रह का अधिदेवता माना जाता है, इसलिए मंगलवार को बजरंगबली की पूजा सभी ग्रहदोषों से मुक्ति का उपाय है। बड़े मंगल को विशेष रूप से भंडारे, जल वितरण, छाया-पानी, गरीबों को भोजन/वस्त्र दान की परंपरा है. यह हनुमानजी को प्रसन्न करने का सरल और श्रेष्ठ उपाय है।
बड़ मंगलवार पर हनुमानजी की पूजा में ना करें ये गलतियां
हनुमानजी की मूर्ति को छुए बिना पूजा अर्चना करें। हनुमानजी को सिंदूर और चोला ना चढ़ाएं। पीरियड्स में पूजा से दूरी रखें। हनुमानजी को जनेऊ अर्पित ना करें। हनुमानजी के सामने आसन बिछाकर ना बैठें। हनुमानजी के सामने भक्ति जाहिर करने के लिए सिर ना झुकाएं। हनुमानजी के पैर ना छूएं और रामभक्त को पंचामृत अर्पित ना करें।
बड़ा मंगल पर इन कामों से करें बजरंगबली को प्रसन्न 
बड़ा मंगल पर हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं। इस उपाय से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। साथ ही बजरगंबली को पान का बीड़ा अर्पित करने से करियर-कारोबार से जुड़ी परेशानियां भी दूर होती हैं। मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ  करना बहुत शुभ होता है. ऐसे में बड़ा मंगल के शुभ अवसर पर व्रत रखें और सुंदरकांड का पाठ जरूर करें। बड़ा मंगलवार पर घी और गुड़ का दान करना अत्यंत फलदायी होता है। इन चीजों के दान से करियर में मनचाही सफलता मिलती है और कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। रामभक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बड़ा मंगल पर किसी रामदरबार वाले मंदिर में जाकर 108 बार राम नाम का जप करें. इससे भी बजरंगबली प्रसन्न होंगे।
बड़े मंगलवार के दिन इन चीजों का लगाएं भोग 
हनुमान जी को बूंदी के लड्डू बहुत प्रिय हैं। यह उनका सबसे प्रिय भोग है। मोतीचूर के लड्डू भी हनुमान जी को बहुत ज्यादा प्रिय हैं। बेसन के लड्डू अर्पित करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। साथ ही मनचाहा फल देते हैं। फलों में केला हनुमान जी को प्रिय है। इस दिन हनुमान जी को पंचामृत अर्पित करना बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है।
बड़े मंगलवार के दिन करें इन चीजों का दान  
चौथे बड़े मंगल पर लाल या केसरिया रंग के वस्त्र दान करना शुभ माना जाता है। चौथे बड़े मंगल पर जरूरतमंदों को भोजन कराएं। यह बहुत उत्तम माना जाता है। इस शुभ दिन पर गरीबों को मिठाई का दान करना अच्छा माना जाता है। इस दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं और मंदिर में दान भी करें। भगवान गणेश के साथ हनुमान जी को भी दूर्वा अर्पित की जाती है। ऐसे में इस दिन दूर्वा का दान जरूर करें।
– प्रज्ञा पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *