मुखिया के आश्वासन के बाद भी पेयजल आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो किया सड़क जाम

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड में पेयजल उपलब्धता की मांग को ले सड़क पर उतरे उदलबनी ताला टोले के आक्रोषित ग्रामीण।
ग्रामीणों ने (दुमका-पाकुड़ मुख्य) सड़क जाम करके खाली डिब्बे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात घंटों बाधित हुआ। जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था।
https://thenews.org.in/214149/
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय मुखिया ने कल भी आश्वासन दिया था कि आज पानी का टैंकर आयेगा। पर आज टैंकर न आने पर ग्रामीणों ने पुनः मुखिया से बात की तो उन्होंने कहा कि “जाईये रोड़ जाम कीजिये”।
ज्ञात को कि कल इसी टोले के एक पुराने जर्जर कुआँ की सफाई के दौरान आठ घंटे तक फंसा रहा था एक ग्रामीण, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया था।
https://thenews.org.in/214094/
जाम कि जानकारी प्राप्त होने पर मौके पर अमड़ापाड़ा बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता व अंचलाधिकारी औसफ़ अहमद खां पहुँचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर, पानी की वैकल्पिक व्यवस्था और पेयजल समस्या के स्थायी निदान के ठोस आश्वासन पर ग्रामीणों को शांत कर घंटों सड़क जाम में फँसे राहगीरों को राहत दिलाई।