कई घंटों की जद्दोजहद के बाद लुकश की बचाई गई जान, कहा नई जिंदगी मिली

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत जाड़ाकी पंचायत के ताला टोला गाँव में रविवार को जब ग्रामीणों ने वर्षों पुराने कुँए की सफाई का बीड़ा उठाया, तब शायद ही उन्होंने सोचा होगा कि यह अभियान एक दर्दनाक हादसे में बदल जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के लुकश किस्कु अपने कुछ साथियों के साथ एक पुराने कुँए की सफाई में जुटे थे, जैसे ही वह कुँए के अंदर उतरे, अचानक कुँए की दीवार का एक हिस्सा ढह गया और भारी पत्थरों के नीचे लुकश दब गए।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने लगातार कई घंटों तक कड़ी मशक्कत की पर अपने साथी को बाहर निकालने में जुटे रहें। वहीं जब घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली तो कई घंटे के अथक प्रयास के बाद जेसीबी और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर लुकश को बाहर निकाला गया और चिकित्सा सहायतार्थ सी एच सी अमड़ापाड़ा लाया गया। जहां उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई गई।