उपेक्षा का दंश झेल रहे पाकुड़ स्टेशन के दिन बहुरने की उम्मीद

- बनेगा सेल्फी प्वाइंट एवं लगेगा एटीएम
- किया गया स्थलीय निरीक्षण
झारखण्ड/पाकुड़ : पाकुड़ रेलवे स्टेशन राजस्व में अग्रणी होने के बावजूद यात्री सुविधाओं में उपेक्षा का दंश झेल रहा है। स्टेशन परिसर की स्थिति अत्यंत खराब है। प्लेटफॉर्म का फर्श जगह-जगह से टूटा हुआ है। यहां तक कि यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए इलेक्ट्रिक संचालित सीढ़ी और लिफ्ट टेक्निकल कारणों से बंद हैं।
वहीं पाकुड़ को “पिछड़ता से पछाड़ता” बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित ज़िले के उपायुक्त मनीष कुमार के पहल पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा राहुल रंजन के निदेशानुसार पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में सेल्फी प्वाइंट एवं यात्रियों तथा आमजनों को सुविधार्थ एटीएम के अधिष्ठापन हेतु पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर स्थल निरीक्षण किया गया।
ब्रेकिंग : Coronavirus की नई लहर के बीच WHO ने ज़ारी किया अलर्ट, जानें अपने राज्य का हाल
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन की ओर से नगर सौन्दर्यीकरण के दृष्टिकोण से नगर को सजाने संवारने का कार्य किया जा रहा है, उसी क्रम में पाकुड़ रेलवे स्टेशन भी सुंदर एवं स्वच्छ दिखे इस हेतु उपायुक्त ने पहल किया है। आज जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद के कनिय अभियंता तथा रेल प्रशासन की ओर से के वरिष्ठ पदाधिकारी में संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया तथा संयुक्त जांच प्रतिवेदन बनाकर रेलवे के वरिय पदाधिकारी को समर्पित किया।
जांचोपरांत स्टेशन प्रबंधक, पूर्व रेलवे पाकुड़ लखीराम हेम्ब्रम ने बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पूर्व रेलवे हावड़ा के पत्र के आलोक में सेल्फी प्वाइंट तथा एटीएम कक्ष निर्माण हेतु संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसका संयुक्त जांच प्रतिवेदन बनाकर संबंधित रेल पदाधिकारी को भेजा जा रहा है।
ब्रेकिंग: शिक्षकों के तबादले का इंतजार हुआ खत्म, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
निरीक्षण के क्रम में स्टेशन प्रबंधक, पूर्व रेलवे पाकुड़ लखीराम हेम्ब्रम, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) पूर्व रेलवे पाकुड़ परितोष रंजन, वरिष्ठ विद्युत अनुभाग अभियंता (सा•) पूर्व रेलवे पाकुड़ राजू कुमार, कनिय दूरभाष अभियंता संजय कुमार ओझा, नगर परिषद के कनिय अभियंता संजीत मालतो, साहिद सिद्दीकी, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन, हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे।