झारखण्ड 10वीं बोर्ड में 92.6% अंक प्राप्त कर मानवी बनी अमड़ापाड़ा प्रखण्ड टॉपर
- ज़िले में 9वां स्थान प्राप्त किया
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : झारखण्ड बोर्ड की ओर से आज कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें छात्रों का पास प्रतिशत 90.39% दर्ज किया गया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि इस साल झारखण्ड का कोडरमा जिला 98.1% के साथ सबसे आगे। वहीं पाकुड़ ज़िले ने 22वें पायदान से छलांग लगाते हुए सीधे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं।
वहीं अमड़ापाड़ा प्रखंड के + 2 हाई स्कूल की छात्रा मानवी कुमारी ने 92.6% अंक प्राप्त कर प्रखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है और ज़िले में 9वां स्थान प्राप्त किया हैं। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य चंदन कुमार ने छात्रा कि उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त कर कहा कि छात्रा ने कठिन परिश्रम कर सफ़लता प्राप्त किया है हम सभी विद्यालय परिवार उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
छात्रा मानवी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, सभी शिक्षक –शिक्षिकाओ और अपने दोस्तों को दिया। उन्होंने बताया कि बहुत लगन से पढ़ाई की थी, नतीजा अच्छा रहा। बहुत खुशी हो रही है। आगे और मेहनत करूँगी।
ज्ञात हो कि छात्रा मानवी कुमारी प्रीपेरेटरी सेंटर, अमड़ापाड़ा की विद्यार्थी रही है। जिसके शिक्षक आकाश भगत ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे शुभकामनाएं दी।

**mitolyn**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.