अब पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने की शांति के लिए बातचीत की पेशकश, जानें क्या है भारत का जवाब?

1746210442-2246

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को भारत को वार्ता की पेशकश करते हुए कहा कि उनका देश शांति के लिए बातचीत करने को तैयार है। शहबाज ने यह टिप्पणी देश के पंजाब प्रांत में कामरा एयर बेस के दौरे के दौरान की। यहां उन्होंने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव में शामिल अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की।

 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि हम शांति के लिए उनके (भारत) साथ बातचीत करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शांति के लिए शर्तों में कश्मीर मुद्दा भी शामिल है। शहबाज के साथ उपप्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी एयरबेस पर मौजूद थे।

#JAC 9th Result 2025 : जारी हुआ कक्षा नौवीं का रिजल्ट, यहां कर सकेंगे चेक

 

पाकिस्तान के शांति प्रस्ताव के बीच भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारत तभी बातचीत के लिए राजी होगा जब पाकिस्तान अपने देश में मौजूद सभी आतंकवादी ढांचों और उनके साथ अपने संबंधों को खत्म करने के लिए तैयार होगा।

सिंदूर मिटाने की कीमत हमने वसूल कर ली : पीएम मोदी

भारत हमेशा जोर देता रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख इसके अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और सदैव रहेंगे।

 

गौरतलब है कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसका बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद दोनों देशों में सैन्य टकराव शुरू हो गया। 10 मई को दोनों देशों में सीजफायर हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *