CBSE Result 2025 पाकुड़ ज़िले में किसने मारी बाजी, कैसा रहा सीबीएसई रिजल्ट?

0
images - 2025-05-13T202528.200

 

झारखण्ड/पाकुड़ : सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। जानें पाकुड़ ज़िले के विभिन्न विद्यालयों में किसने मारी बाज़ी और कौन बना टॉपर।

 

 

  • दिल्ली पब्लिक स्कूल पाकुड़ का रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में ज़िले में डीपीएस  के छात्रों का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम एवम् उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ के 12वीं के विज्ञान वर्ग के ध्रुबा ज्योति पॉल 93 % लाकर प्रथम स्थान, आदित्य राज 87% प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर और सक्षम मिश्रा 77% प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान हासिल किया।

 

वहीं वाणिज्य वर्ग के रुपेश ठाकुर ने विद्यालय में 81.4% प्राप्त कर प्रथम, अमन हासमी 79.4% द्वितीय तथा रितिका भगत 65% तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

 

वहीं सीबीएसई बोर्ड 10 वीं के परिणामों में ओम भगत 97.6% प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, अभिनव कुमार 96.8% प्राप्त कर द्वितीय एवम् कुमार अंश 95% प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

+2 हाई स्कूल अमड़ापाड़ा में समर कैम्प का हुआ आयोजन

 

  • पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी का रिजल्ट

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी, अमड़ापाड़ा के 10वीं में प्रथम स्थान पलक कुमारी 92.2%, दूसरा स्थान अस्मिता सिंह 90.6% और 12 वीं कला संकाय में प्रथम गणेश पहाड़िया 87% और दूसरा स्थान हिमांशु सिंह 85.8% ने प्राप्त किया है।

 

  • डीऐवी पब्लिक स्कूल, पाकुड़ का रिजल्ट

वहीं पाकुड़ जिले में डीऐवी पब्लिक स्कूल में तूलिका चटर्जी 96.8% प्रथम, आकृति कुमारी 95.02% के साथ दूसरे स्थान और इंद्राणी ओझा ने 93.8% लाकर तीसरा स्थान पाया।

वहीं 12वीं में जिज्ञासा मिश्रा ने 91% के साथ टॉप किया, कृष्णा ज्ञावर्त 90% दूसरे और शिवानी सिंह 89% के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

सिंदूर मिटाने की कीमत हमने वसूल कर ली : पीएम मोदी

 

 

सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण, अभिवाकगण एवं छात्र छात्राओं ने सफ़ल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *