ब्रेकिंग : तोड़ाई नदी में मिला शव, पुलिस ने पहचान हेतु किया आग्रह

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के मुफ्फसिल थानान्तर्गत ईशाकपुर के पास तोड़ाई नदी में व्यक्ति का शव हुआ बरामद। मृत व्यक्ति के शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है।
ब्रेकिंग : चलती कार में घरेलू सिलेंडर फटा, कार ड्राईवर जलकर ख़ाक
पाकुड़ मुफ्फसिल थाना ने सोशल मीडिया के हवाले से आग्रह किया कि यदि कोई इन्हें पहचानते हैं तो मोबाईल नंबर 9576690900 पर सूचित करने का कष्ट करें।