खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के लिए चयन ट्रायल का हुआ आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग तथा जिला प्रशासन, पाकुड़ द्वारा संचालित खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षुओं के चयन के लिए एनएसटीसी विधि द्वारा रविवार को जिला स्तरीय बैंक कॉलोनी स्टेडियम में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, ऊंचाई, वजन, मेडिसिन बॉल थ्रो, वर्टिकल जंप आदि विभिन्न प्रकार के टेस्ट लिए गए। चयनित प्रतिभागियों को बैंक कॉलोनी स्टेडियम में प्रशिक्षक अक्षय बाउरी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ब्रेकिंग : चलती कार में घरेलू सिलेंडर फटा, कार ड्राईवर जलकर ख़ाक
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा खेल की मापदंड एवं खेल से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए जो की काफी सराहनीय रहा, बच्चों का उत्साहवर्धन भी हुआ।
इस अवसर पर खेल समन्वयक विवेक रजक, खेलो इंडिया के प्रशिक्षक अक्षय बाउरी, उजय राय, संजय भगत,श्यामल सोरेन, नारायण रॉय,अंकिता राय, अज्जू मंडल आदिल, रोहित साव, राममोहन सैनी एवं विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
हाई कोर्ट के फ़ैसले से प्राइवेट स्कूल संचालकों में थोड़ी उम्मीद जागी

yym7yr
33238v