ब्रेकिंग : चलती कार में घरेलू सिलेंडर फटा, कार ड्राईवर जलकर ख़ाक

झारखण्ड/जमशेदपुर : आज शहर में एक दर्दनाक घटना घटी। चलती कार में घरेलू सिलेंडर फटा, कार में मौजूद व्यक्ति जलकर हुआ राख। पूरी कार आग के गोले में हुई तब्दील।
बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन को इस बात की सूचना दी। मगर कार जल कर राख हो चुका था। वहीं चालक कंकाल में तब्दील हो गया।
हाई कोर्ट के फ़ैसले से प्राइवेट स्कूल संचालकों में थोड़ी उम्मीद जागी
घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी। पुलिस ने मृतक कि पहचान कर ली है जिसका नाम सुनील बताया जा रहा है।
घटना मरीन ड्राइव रोड की है जो सुबह घटित हुई। मृतक व्यक्ति की पहचान सुनील अग्रवाल के रूप में हुई है जो जिया हेरिटेज का रहने वाला था।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, डीएसपी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जुटी।